Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गाजियाबाद में डबल मर्डर से फैली सनसनी


गाजियाबाद में डबल मर्डर से फैली सनसनी
सौजन्य से ANI UP

गाजियाबाद में एक घर में घुसकर की गई दो महिलाओं की हत्या के बाद सनसनी मच गई है। मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है जहां दिल दहला देने वाली वारदात में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। इलाके को थर्रा देने वाली इस आपराधिक घटना में तीन बच्चे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है।


मसूरी थाना क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम के सरस्वती विहार में शनिवार रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर एक महिला और युवती की हत्या कर दी है साथ ही तीन मासूम बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।  बच्चों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया है।


महिला और ट्यूटर की हत्या

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल तीनों बच्चों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि, इस खौफनाक वारदात में परिवार की 33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की जान जा चुकी है। अपराधियों ने काफी बर्बरता से हत्या को अंजाम दिया है। डॉली और अंशु पर सिलबट्टे और धारदार हथियार से वार किया गया है।


पहली नजर में आपसी रंजिश का मामला

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आशंका जाहिर की है कि मामला रंजिश का लग रहा है। एक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस लूटपाट के एंगल से भी घटना की तहकीकात कर रही है। गाजियाबाद के एसएसपी ने बताया,"पहली नजर में अपराधी एक कारपेंटर जान पड़ता है जो इस घर में छह सालों से आता रहा है। तीन बच्चे भी घायल हैं। किसी चाकू या फिर भोथरे हथियार से वार किया गया है। जांच जारी है।

close